RajeshVerma
Part of Article - RajeshVerma
नाम : राजेश वर्मा पद : लोकसभा सांसद, सीतापुर, उत्तर प्रदेश नवप्रवर्तक कोड : 71183047 बेहद अनुभवी एवं प्रतिभावान राजनीतिज्ञ राजेश वर्मा जी अपने लम्बे राजनीतिक सफ़र में बहुत सी जिम्मेदारियों का वहन कर चुके हैं, सीतापुर जैसे पिछड़े व अल्पविकसित जिले को राजेश जी अपने कार्यकाल के दौरान न केवल कुशल रूप से विकसित किया, अपितु अपने अबाध समर्पण और संकल्प के चलते वे जिले में निरंतर विकास योजनाओं का लाभ लेकर कार्य कर रहे हैं. केवल राजनीतिक फ्रंट पर ही नहीं बल्कि समाज की बेहतरी के लिए भी राजेश जी पूर्णत: संकल्पित होकर कार्यरत है. जीवन परिचय : सीतापुर जिले से भाजपा की सीट से सांसद राजेश वर्मा जी राजनीति में एक लम्बी पारी खेल चुके हैं, बतौर सांसद लखनऊ की राजनीति पर उनकी गहन पकड़ है. सर्वप्रथम वर्ष 1999 में वे बसपा की सीट से सांसद रहे, इसके उपरांत वर्ष 2004 में वे बसपा के संसदीय दल के नेता और सांसद के पद पर कार्यरत रहे. उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में बहुत से पदों को संभाला है. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग मोर्चा (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के पद के साथ साथ सांसद भी हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय से...